ANANYA
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012
तुम ..से ....तुम्हारे साथ ..(?---??)
तुम
अबूझ पहेली थे
मेरे लिए ..
जिसे बूझने का प्रयास
दे गया अनेक सवाल ------
और अब
बूझ कर भी
उन सवालों के बीच
'मैं 'खुद बन गई
एक अबूझ पहेली
तुम्हारे साथ .------
(अंजू अनन्या )
"पीले फूल" ...
बेशक....
राहों में
खिले थे फूल
हाँ , "पीले फूल" ...
पर , बंधे थे
सड़क के पाँव ....
और .....फूल
किनारों पर थे .......!!!!
(अनन्या अंजू )
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)