शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012
गुरुवार, 11 अक्तूबर 2012
(कितना मुश्किल होता है .... )
रेत
तपती रहे तो
रहती है मगन ...
कभी कभी का
बरसना ...
बढाता है प्यास ...
कोई क्या जाने
प्यास को पीना
कितना मुश्किल होता है ....
आकाश ...
आकाश चाहत है ...कल्पना है ......उड़ान है ......पूरे आकाश को ....अपने पंजों में लाने की इच्छा .....जो अंतहीन ....कभी भाव विहीन भी .../ पिंजडा .....हकीकत है ......अवलोकन है ......अनुभवों की जमीं है .....कदम कदम नापता है ......बाहर और भीतर के द्द्वंद से जूझता हुआ ....सच से एकाकार होता है ....और असीम अनंत आकाश में ....निडरता पूर्वक विचरण करता है ....पिंजरा रहता कहाँ है ........./ पिंजड़े के अंदर से ही तो देख पाता है ....आकाशी उड़ानों की कोरी कल्पना ....../आकाश से ...ये अनुभव सम्भव नही ....पिंजड़े का भी नही .....(me as cment ...)
पियोगे गरल ......तभी पाओगे कुछ उगल .....!! होता कहाँ है बस में ....जो ले हर कोई निगल .......?? .....जिंदगी होती है सरल ......पर चाहते है सब ..महल ......!!!!
अमित आनंद पाण्डेय के स्टेट्स पर ......२५अग्स्त १२:०६ शनिवार
मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012
दो बूँद मौन.....................
हाँ ...कभी कभी .....
कुछ कहने ..सुनने का ...
फडफडाते पंछी की तरह
तोड़ कर पिंजरा ...
एक ही श्वास की उड़ान में
पहुँच जाना चाहती हूं
तुम तक ......!!!
मस्तिष्क की शिराएं
खिंचती हैं
सिकुड जाता है हृदय ...
चोपर (choper) पर चलते चाकू सा
गूंजता है स्पंदन ......
शुष्क बुदबुदाहट
चीरती हैं होंठ .....!!!
अंतत: ठंडी
गहरी सांस के साथ
छौंक देती हूं सब कुछ
दो बूँद मौन में ....................!!!!!
(अनन्या ).......१८/९/१२
शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2012
स्वाधीनता दिवस की बधाई आज क्यूँ ......????? इसे आप को कल देना चाहिए .....आज के दिन तो भाई भाई से अलग हो गए थे ...धरती जो अनंत है ....उसे एक टुकड़े में और बाँट दिया गया .....और नाम दे दिया सरहद ..........सरहदे जो आज भी तकती हैं राह उन खोये कदमो की आहटों का ....जो बाँध दिए गए है ...दस्तावेजों के साथ .......वो आँखे जो ...सरहद पर ...देखती हैं एक दूसरे को ...पर नही मिला पाती हाथ .....क्यूंकि मुकरर्र है वक्त ........सांझ से पहले ...बंद हो जाते हैं खुले दरवाजे ....एक भीड़ ...होती है इकठ्ठा .....बिखर जाती है धीरे धीरे ...देखती है मुड कर मायूसी से .....एक ही हवा में ...फेहराए जाते हैं ...दो परचम ... करते है बातें ....दोनो परचम सर्वाधिकार सुरक्षित
- सुप्रभात .......
- अंजू अनन्या
अच्छा भला जी रहे होते हैं ...पता नही व्यवधान कहूँ या भटकाव कहाँ से चल के आ जाते हैंऔर शांतचितता बदल जाती है विह्वलता में - राजेश चड्ढ़ा
मैंने देखा/तू ख़्वाब हुआ/मैंने सोचा/ तू ख़याल हुआ/मैंने महसूस किया/तू खुशबू हुआ/मैंने आज़माया/तू तो सच निकला ! - अंजू अनन्या
आज कल ताजगी ...बहुत ....और एकदम अलसुबह जैसी .....खूबसूरत ....टच वुड..!!ये यूँ ही बनी रहे ...आमीन ...! - अंजू अनन्या
पर कोई भाग के जाये भी तो कहाँ .....दुनिया से भाग ले अपने से भागना ...मुश्किल ...पर अपनों सरे और भी मुश्किल ...ना - अंजू अनन्या
हाहाहा .......दुरुस्त ..:)))))चलों कुछ बोझ तो हल्का हुआ .../कुछ होंठ फैले ...कुछ चमक सी आँखों में आई .../ किसी को तो हम पसंद है .........सोच जान में जान आई ...... - राजेश चड्ढ़ा
चाये पी रहा हूं आओ......पिoman ........... bekaar ho ahaa haiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiirahaa hai - अंजू अनन्या
अच्छा है ......जय हो ....नही बोलोगे .....//man ........... bekaar ho ahaa haiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
rahaa hai
......???.............. - राजेश चड्ढ़ा
koun galat aur koun sahi/mujhko tp maloom nahi/dil kahata hai yahi-yahi/zahan kahe ye kanhi nahi.... - राजेश चड्ढ़ा
han ye bhi shayad ek wajha ho sakti hai...udaasi kilag rahaa hai...jab tum ne khaa tab - अंजू अनन्या
..ज्यादा आज़ादी भी अच्छी नही होती ...शायदकोई होना चाहिए चाहे बात करो या ना ...मन भी कितना पागल है .... - अंजू अनन्या
फिर क्या ....ये तो सोचा नही .....यूँ भी आप ने तो कितनी दूर ठिकाने बना लिए .....अब ..... - अंजू अनन्या
oh .....whi to .....me ....mne mad .....aur crowd bhi ....oh GOD ....sch mein pagl hun main ...... - अंजू अनन्या
मन तो नही हो रहा विराम दूँ ...पर अभी आप कहो ....जाने की बात ....उससे पहले मैं ही केह देती हूं .....क्यूंकि आप कहोगे तो तकलीफ होगी .... - August 9
- अंजू अनन्या
ये जो जा पंक्तियाँ लिखते हो ...क्या उन्हें संग्रहित भी कर रहे हो या नही आज कल ताजा ...नही ...ताज़ा - August 13
- August 13
- August 14
- August 14
- August 14
- August 18
- August 18
- August 21
- August 21
- राजेश चड्ढ़ा
eid mubaraq net par main baith nahi paya kyon ki ghar me guest hain aur mob msg me badha hai ! bus isi karan - August 23
सदस्यता लें
संदेश (Atom)