Powered By Blogger

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

आदत.......................................


सागर गहरा था,
हो गया
और गहरा -
जब से
डूबना
आदत सी हो गया....  








आदत .....

तेरी आदत से तू मजबूर ...

मेरी आदत से मैं ....

अपनी अपनी आदत से देखें

दोनों चलते हैं कितनी दूर ........!!

           




आदत .......
जब हो जाये तो जाती भी नही ....
उसके बिना कोई शै भाती भी नही ...... :(  :(


2 टिप्‍पणियां:

  1. छोटी बहना बिलकुल सही बात
    आदत .......
    जब हो जाये तो जाती भी नही ....
    उसके बिना कोई शै भाती भी नही .
    ढेरों आशीर्वाद
    हार्दिक शुभकानाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. आदत से दुःख है
    तो आदत से ही सुकून ....... चलो इस दर्द और सुकून को हम अपने बीच रखके चलें

    जवाब देंहटाएं