Powered By Blogger

रविवार, 10 अगस्त 2014

बस एक नज़र की बात थी.……




तुमने 

बच्चे को उछाला 
आसमान में ....... 

बच्चा निश्चिंत था  ....... 

अचानक 
चूक गई तुम्हारी नज़र 
और....
........................
रात हो गई.…। 
( बस एक नज़र की बात थी.…… )

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर प्रस्तुति , धन्यबाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. इशारों में बहुत कुछ कहती रहना ...

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ बाप जिस विश्वास से बच्चे को आसमान थमाते हैं
    उसी विश्वास से बच्चों को थामे रखते हैं ,उन्हें कभी गिरने नही देते ।

    जवाब देंहटाएं