Powered By Blogger

बुधवार, 3 जुलाई 2013

संधि बेला .............


बुझने से पहले
अकसर  
हो जाती है तेज़ ,
दीये की टिमटिमाती लौ......
शायद
कुछ ऐसी ही होती है
पुराने और नए वर्ष की
संधि् बेला ................
जहाँबीता वर्ष
करता है आकलन
तीन सौ चौसंठ दिनों का
औरजोड घटाव के बाद
कर लेना चाहता है दर्ज
अंतिम दिन........
बन जाए जो ‘अर्थ
पूरे वर्ष का 
या फिर 
करता है कोशिश
संवारने की ,
पुराने लिबास को ....
और फिर ,
सपनीले धागों 
आशाओं के रंग से
बुनता है 
एक ‘नया लिबास
जो बेहतर हो
पुराने लिबास से .....
पर ,क्या 
ऐसा होता है...?
ये सवाल
हर साल
इसी संधि् बेला पर
बन जाता है
प्रश्न चिन्ह’ 
और मैं
खोजने लगती हूँ 
उसका हल........

3 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन .... अभी तो आधा साल ही बीटा है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी ...बेवक्त है ....पर पहले की लिखी हुई थी ...बस यहाँ दर्ज की है ...संगीता दी !

      हटाएं
  2. हाँ अक्सर हम सोचते हैं की क्या और कहाँ तक सही था.........बढ़िया।

    जवाब देंहटाएं